Happy Navratri Wishes in Hindi - Navratri 2021

 Happy Navratri Wishes in Hindi - 2021


हिन्दुओं में नवरात्री का पर्व बहुत ही शुभ मन जाता है , भारत में नवरात्री का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है।  ये साल नवरात्री का पर्व 7 October से 15 October 2021 तक मनाया जायेगा । नवरात्री के नौ दिन उपवास रखा जाता है और अष्टमी और नवमी पूजन किया जाता है । जिसमे छोटी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है, और उन्हें गिफ्ट दिए जाते है । 

इस साल 2021 सारे ही त्यौहार फीके गए है हम माँ से दुआ करते है की जल्द ही ये सब ठीक हो जाये और हम सबकी जिंदगी पहले की तरह ही पटरी पर आजाये और हम खुशिओ को धूम धाम से मना सके । 

आज हम आपके लिए ले कर के आये है Navratri Wishes जिसे आप अपने दोस्तों सेज सम्बन्धियों को उनके व्हाट्सप्प पर ज़रूर भेजे। 


रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।



माँ के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।



सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि...



लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार।
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2021





कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
Happy Navratri





निकल न जाए हाथ से तेरे मौका ये अनमोल, जय माता दी बोल बंदे जय माता दी बोल।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2021


आप सभी को नवरात्री की शुभकामनाये - कमेंट कर के हमे भी आशीर्वाद ज़रूर दें। 


Navratri wishes, navratri wishes in hindi, navratri wishes 2021, happy navratri, navratri kab hai, navratri whatsapp status, chaitra navratri wishes











Post a Comment

Please do not enter any SPAM LINK in Comment Box.

Previous Post Next Post