हैकिंग (Hacking) शब्द सुनते है हमारे मन में बहुत तरह के ख्याल आने शुरू हो जाते है जैसे की हैकिंग अवैध (illegal) होता है, हैकर्स लोग चोर होते है जो किसी के भी अकाउंट को हैक कर लेते है। हैकर्स (hackers) कुछ भी हैक कर सकते है यहाँ तक की नासा (NASA) को भी और भी बहोत तरह के ख्याल।
यह इंटरेस्टिंग सवाल है जहां मैं आपसे Hacking के बारे में बात की है, आपके मन में शायद यह सवाल होता होगा Ethical Hacking क्या होती है ? क्या हैकिंग Legal होती है या Illegal होती है और Black Hat Hackers, White Hat Hackers, और Grey Hat Hackers मे क्या Deference होता है | मुझे उम्मीद है कि हैकिंग के बारे में यह Blog आपको जरूर पसंद आएगा |आप समझ जाएंगे की Hacker कितने Type के होते हैं Ethical Hacking क्या होती है और हैकिंग इलीगल होती है या लीगल |
Ethical Hacking में hackers किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी ढूंढ कर उसको ठीक करते जिसको Bug Fix भी कहते है। इस तरह के Hackers को हम Ethichal Hacker और White Hat Hacker कहते है। और Ethical Hacking पूरी तरीक़े से legal होती है।
real time hacking attack
Hacker kya hota hai – Hacking ke bare mein aapka kya khayal haiहैकिंग क्या है? What is Hacking किसी भी कंप्यूटर, नेटवर्क, वेबसाइट या सॉफ्टवेयर में मौजूद खामियों (vulnerabilities) की मदद से गोपनीय जानकारियों को बिना इजाजत के इकट्ठा करने की प्रक्रिया को हैकिंग कहा जाता है, और भी लोग इस काम में रूचि रखते है उन्हें हैकर कहा जाता है।हैकर को लेकर लोगों के मन में पहले से बहुत सी धारणाएँ बनी हुई होती है, उदहारण के लिए सभी को ऐसा लगता है जो हैकर है वह निचे के सभी कामों को करता है या फिर कर सकता है। जैसे-हैकर बड़े आसानी फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम (instagram) या जीमेल (gamil) का पासवर्ड हैक कर सकता है,हैकर किसी भी Wi-Fi पासवर्ड को हैक करके फ्री में इंटरनेट उसे करता है,पबजी (PUBG), क्लैश ऑफ़ क्लैंस (Clash of Clans), फ्री फायर (free fire) इन सभी गेम को हैक करके फ्री में कॉइन्स (free coins) ले सकता है,जो कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट होता है वह हैकर होता है,हैकर तो नासा (NASA) और इसरो (ISRO) को भी हैक कर सकता है,हैकर एक टेररिस्ट (terrorist) होता है.इतना ही नहीं लोग तो हैकर को लेकर और क्या क्या सोचते है लेकिन निचे आप पढ़ेंगे हैकर्स कितने तरह के होते है, उससे आपको यह अंदाज़ा हो जायेगा की आखिर हैकर का काम क्या होता है, क्या हैकिंग वाकई में अवैध है या फिर क्या हैकर कुछ भी हैक कर सकता है.हैकर 3 तरह के होते हैं Black Hat Hacker जो बहुत ही ज्यादा काले काम करते हैं, जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों की Computer Hack करना लोगों के Bank Account Hack करना जितने भी काले काम होते हैं वह Black Hat Hackers करते हैं | यह कई तरह के होते हैं इस प्रकार के हैकर जो FB Hack करते हैं इन्हें Facebook Hacker भी कहते हैं यह Instagram को भी हैक करते हैं WiFi को Hack करते हैं मतलब यह किसी भी तरह से प्रोग्राम के अंदर जाकर Password तक हैक कर लेते हैं|
Black Hat Hacker: Black hat hacking
अगर हम बात करें White Hat Hacker की यह हैकर कोई भी गलत काम नहीं करता | इस प्रकार के हैकर कंपनियों में काम करते हैं और कंपनी को Security प्रदान करते हैं |
White Hat Hacker: White Hat Hacking
और अगर हम बात करें Grey Hat Hacker की यह ना तो किसी से पैसे लेते हैं, ना किसी के लिए काम करते हैं | इस प्रकार के हैकर अपने Skill का मजे के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
यहाँ मैं आपको कुछ black hat hacking के examples बता रहा हूँ; • Website Hacking • Network Hacking • Email Hacking • Password Hacking • Computer Hacking • Mobile Hacking • Server Hacking & More… Image source : Google
राजाराम
ReplyDeleteFree free
ReplyDeleteMa free fire ma hake karke kelna chta ho
Deleteहैक
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any SPAM LINK in Comment Box.